Thursday, 26 January 2012

टूटी तालिबान की रीढ़, अलकायदा आतंकी भी डरे


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि तालिबान की रीढ़ टूट गई है और अलकायदा के शेष उग्रवादी अमेरिका से बचने के लिए छिपते फिर रहे हैं। कांग्रेस को ओबामा ने अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि चरमपंथी संगठनों को यह झटका इराक में युद्ध की समाप्ति और पूरी तरह केंद्रित प्रयासों की वजह से लगा है
* पहलअधिसुरक्षिहुअमेरिका
* अफगानिस्तालौटे 10 हजाअमेरिकसैनि
* पाकिस्तायमछिपतफिरहहैआतंक

उन्होंने कहा कि इराक युद्ध की समाप्ति के बाद हमे हमारे शत्रुओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का मौका मिला। पाकिस्तान से यमन तक, अलकायदा के उग्रवादी जानते हैं कि वह अमेरिका की पहुंच से बच नहीं सकते। हालांकि वह बचने के लिए छिपते फिर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमने अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। हमारे 10,000 सैनिक लौट चुके हैं। इस साल गर्मी के खत्म होते तक 23,000 और सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अफगानों के नेतृत्व में बागडोर सौंपने तक यह बदलाव जारी रहेगा और हम अफगानिस्तान के साथ स्थायी भागीदारी तैयार करेंगे ताकि वह फिर कभी भी अमेरिका के खिलाफ हमलों का केंद्र न बन सके।

व्हाइट हाउस से कैपिटॅल हिल जाने के बाद ओबामा ने सांसदों से कहा कि नायकों की इस पीढ़ी ने अमेरिका को सुरक्षित तथा दुनिया भर में और अधिक सम्मानित बना दिया है।

उन्होंने कहा कि नौ साल में पहली बार इराक में कोई अमेरिकी सैनिक नहीं लड़ रहा है। दो दशक में पहली बार इस देश के लिए ओसामा बिन लादेन खतरा नहीं है। अलकायदा के ज्यादातर शीर्ष उग्रवादी परास्त हो चुके हैं। तालिबान की रीढ़ टूट गई है और अफगानिस्तान में मौजूद हमारे सैनिकों की घर वापसी शुरू हो गई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह उपलब्धियां हमारे साहस, निस्वार्थ कार्य और अमेरिकी शस्त्र बलों के टीमवर्क की परिचायक हैं। हमारे संस्थान निजी महत्वाकांक्षाएं नहीं पालते और न ही मतभदों में उलझते हैं। उनका ध्यान अपने मिशन पर रहता है और वे मिलजुलकर काम करते हैं।

अमेरिका एक अत्यावश्यक देश : ओबामा ने कहा कि अमेरिका वैश्विक मामलों के संदर्भ में एक अत्यावश्यक देश बना हुआ है और जो लोग इसकी शक्ति घटने की बात कहते हैं वह नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं। जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक मेरा इरादा यह स्थिति बनाए रखने का है।

ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकेंगे : राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अडिग है और तेहरान के खिलाफ कोई भी विकल्प छिपा हुआ नहीं है। हालिया सप्ताहों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More