Thursday, 26 January 2012

हेमा मालिनी ने मांगे पंजाब में वोट

खुद को पंजाब की भाभी करार देते हुए भाजपा की नेता तथा सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बुधवार को यहां कहा है कि वे पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आई हैं और वोट मांगने आई हैं इसलिए लोग ‘भाभी की इस मांग को पूरा करने के लिए’ उनकी बात की लाज रखें।

जालंधर उत्तर के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां आई हेमा मालिनी ने अपने दो मिनट के संक्षिप्त संबोधन में लोगों से कहा कि मैं पंजाब की भाभी हूं। मैं यहां पार्टी के लिए वोट मांगने आई हूं। मेरी बात की लाज रखते हुए आप पार्टी उम्मीदवार को वोट देकर जिताएं तथा फिर से गठबंधन की सरकार बनाएं।

उन्होंने कहा कि अगर आप विकास चाहते हैं तो मौजूदा सरकार को फिर से लाना होगा और इसके लिए भाभी की बात आपको माननी होगी।

हेमा ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने विकास की कई परियोजनाएं शुरू की है। उन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप इस सरकार को एक बार फिर से मौका दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये परियोजनाएं कभी पूरी नहीं होंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के विकास के लिए, गरीबों और वंचितों के विकास के लिए तथा प्रदेश को देश में नंबर एक बनाने के लिए सबसे अच्छी और विकास करने वाली इस सरकार को दोबारा मौका दें।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More