अग्निपथ ने कमाल कर दिया। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बॉडीगार्ड के नाम था। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अग्निपथ ने 25 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए।
एक ही दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का कीर्तिमान रा.वन के नाम पर है। इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन 25.10 करोड़ रुपये कमाए थे। संभव है कि यह रिकॉर्ड भी अग्निपथ के नाम पर आ जाए क्योंकि पहले दिन के कुछ जगह के आंकड़े अभी आना बाकी है।
इस फिल्म के बारे में सभी को अनुमान था कि यह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत लेगी और फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की। 26 जनवरी की छुट्टी का लाभ भी इसको मिला। हालांकि फिल्म के लंबे होने की वजह से मल्टीप्लेक्सेस में इसके कम शो हुए, लेकिन इसे ज्यादा प्रिंट्स के साथ रिलीज किया गया।
रितिक रोशन की किसी भी फिल्म को इतनी बेहतरीन ओपनिंग नहीं मिली। अब यह बात तय है कि अग्निपथ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करेगी। ऐसा करने वाली यह रितिक की पहली फिल्म होगी। इसके पहले आमिर सलमान, शाहरुख और अजय देवगन की फिल्में सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।






0 comments:
Post a Comment