Thursday, 26 January 2012

सचिन फिर फ्लॉप, भारत पर हार का खतरा

टेस्ट सिरीज में पहले ही 0-3 से पीछे चल रही टीम इंडिया पर एडिलेड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। रिद्दीमान साहा और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने आज लंच के तुरंत बाद अपनी पारी पांच विकेट पर 167 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम 332 रनों की लीड मिली थी। इस तरह भारत को एडिलेड टेस्ट जीतने के‍ लिए 500 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

खेल के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 334 रन बनाने हैं, जबकि उसके सिर्फ चार बल्लेबाज शेष हैं। हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि एडिलेड टेस्ट में भी भारत की हार साफ नजर आ रही है।

भारत की दूसरी पारी को ढहाने में स्पिनर नाथ लियोन और रियान हैरिस की खास भूमिका रही। लियोन ने तीन और हैरिस ने दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मात्र 3 रन बनाकर रेयान हैरिस की गेंद पर आउट हो गए। उन्हें विकेट के पीछे ब्रेड हैडिन ने लपका। गंभीर के आउट होने के बाद सहवाग ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 63 रन बनाकर नैथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल द्रविड़ भी 25 रन बनाकर हैरिस की गेंद पर माइकल हसी को कैच थमा बैठे।

सचिन तेंडुलकर से एक बार फिर उम्मीद थी कि वे जरूरत के समय टीम के लिए रन बनाएंगे, लेकिन उन्होंने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को फिर निराश किया। सचिन केवल 13 रन बनाने के बाद लियोन की गेंद पर फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर पर एड कोवान को कैच थमा बैठे।

110 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोह़े। जब लग रहा था कि दिन का खेल खत्म होने तक भारत अब और विकेट नहीं गंवाएगा, तब लक्ष्मण लियोन की गेंद पर शान मार्श को कैच थमा बैठे। अंतिम ओवरों में कोहली भी गैरजिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हो गए। लक्ष्मण ने 35 और कोहली ने 22 रन बनाए।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More