Thursday, 26 January 2012

भारतीय टीम 272 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया मजबूत

पीटर सिडल के पांच विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने विराट कोहली के पहले टेस्ट शतक के बावजूद भारत को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में सिर्फ 272 रन पर समेट दिया। मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं लेकिन कुल 382 रन की बढ़त के साथ मैच पर शिकंजा कस लिया है।

कोहली ने 213 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए और वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। कोहली और रिद्धिमान साहा (35) की युवा जोड़ी ने छठे विकेट के लिए उस समय 114 रन की साझेदारी की जब भारत सिर्फ 111 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था।

मौजूदा श्रृंखला में कोहली भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं जबकि यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ ने मेलबोर्न में पहले टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने 49 रन देकर पांच जबकि बेन हिलफेंहास ने 62 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 604 रन बनाकर घोषित की थी लेकिन भारत के पहली पारी के आधार पर 332 रन से पिछड़ने के बावजूद उसने फालोआन नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही श्रृंखला में लगातार तीसरी बार पारी की जीत दर्ज करने का मौका भी गंवा दिया।

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (28) और एड कोवान (10) तथा शान मार्श (00) के विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी में चौथे विकेट के लिए रिकार्ड 386 रन जोड़ने वाले कप्तान माइकल क्लार्क नौ जबकि रिकी पोंटिंग एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

वार्नर ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 39 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। मार्श की खराब फार्म इस पारी में भी जारी रही और वह मौजूदा श्रृंखला के चार टेस्ट की छह पारियों में 2.83 की औसत से केवल 17 रन बना पाए हैं।

अश्विन ने कोवान को पगबाधा आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई लेकिन पोंटिंग और क्लॉर्क ने इसके बाद टीम इंडिया को सफलता हासिल नहीं करने दी।

इससे पहले आज सुबह दो विकेट पर 61 रन से आगे खेलने उतरे भारत की शुरूआत खराब रही। उसने सुबह 30 ओवर में 61 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए। दूसरे सत्र में भारत ने 33.4 ओवर में 103 रन जोड़े जबकि चाय से पहले की अंतिम गेंद पर साहा का विकेट गंवाया।

कागज पर मजबूत दिखने वाले भारत के बल्लेबाजी क्रम ने एक बार फिर निराश किया और अगर कोहली और साहा टीम को नहीं संभालते तो उसकी हालत और खराब होती। सुबह सिडल ने भारत को दो झटके दिए जबकि वीवीएस लक्ष्मण (18) को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पैवेलियन की राह दिखाई।

सिडल ने चार ओवर के अपने पहले स्पैल में 16 रन देकर कल के नाबाद बल्लेबाजों सचिन तेंडुलकर (25) और गौतम गंभीर (34) की पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह रेयान हैरिस और हिलफेंहास के साथ शुरुआत की जबकि सिडल को पहले बदलाव के तौर पर गेंदबाजी करने उतारा।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More