Saturday, 10 December 2011

न हार मानूंगा, न दिल टूटेगा-अन्ना


गांधीवादी अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि वे न तो कभी हार मानते हैं और न ही उनका दिल कभी टूटता है।

इस सवाल पर कि सरकार द्वारा लोकपाल विधेयक में उनका पक्ष नहीं लिए जाने को लेकर क्या उनका दिल टूटा है, अन्ना ने कहा कि मेरा दिल कभी टूटेगा नहीं। कभी हारता नहीं हूं। हमेशा प्रयास करता रहता हूं।

केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस कथित बयान की ओर ध्यान दिलाए जाने पर कि वे अन्ना की आत्मा तक पहुंचना चाहते हैं, अन्ना ने कहा कि मेरी आत्मा तक मैं नहीं पहुंच पाया हूं तो सलमान कैसे पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे और जनता को जागरूक करते रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More