Saturday, 3 December 2011

हीरे पर कनाडा और भारत एक हुए


कनाडा के हीरा निर्यातकों के संगठन ‘डायमंड बोर्स ऑफ कनाडा’ और इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कामर्स (आईसीसीसी) ने हीरा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

सहमति पत्र के तहत दोनों संगठन कनाडा और भारत के हीरा विनिर्माताओं के साथ सीधा संबंध स्थापित कर हीरा क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

फिलहाल कनाडा में तराशे गए हीरे को यूरोप निर्यात किया जाता है और फिर इसे दूसरे देशों में भेजा जाता है।

डीबीसी के अध्यक्ष भूषण वोरा और आईसीसीसी अध्यक्ष सतीश ठक्कर ने कनाडा के प्रवासी मामलों के मंत्री जैसन केन्नी और भारतीय महावाणिज्य दूत प्रीति सरन की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इसके अलावा दोनों संगठन संयुक्त रूप से भारतीय हीरा विनिर्माताओं को कनाडा में केंद्र स्थापना करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More