Saturday, 10 December 2011

सोनिया बीमार हैं, इसलिए चुप हूं...


लोकपाल विधेयक को कमजोर बनाने का संदेह कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि वे कोई आरोप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर इसलिए नहीं लगाना चाहते क्योंकि वे बीमार चल रही हैं।

यह पूछने पर कि जब कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के पास है तो वह कमजोर लोकपाल का दोष राहुल गांधी पर क्यों थोप रहे हैं तो अन्ना ने बिना पलक झपकाए कहा कि बीमार हैं वो। उनके बारे कुछ कहना ठीक नहीं लगता। देश की नेता हैं वो। कुछ बोलूंगा तो उनकी बीमारी बढ़ सकती है।

संसदीय समिति की सिफारिशों को कमजोर करने के पीछे राहुल गांधी के हाथ होने के अपने संदेह को स्पष्ट करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री के पत्र को जो समिति टोकरी में डाल दे तो इसके पीछे तो कोई है। इसके पीछे जरूर राहुल गांधी हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More