Wednesday, 16 November 2011

कोलकाता में भारत जीत के करीब

भारत ने कोलकाता टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन के खेल में मैच पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। पहली पारी में 631/7 का स्कोर बनाने के बाद उसने गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी को केवल 153 रन पर समेटकर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। डेरैन ब्रावो 38 और शिव नारायण चंद्रपाल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज अब भी भारत से 283 रन पीछे है और उसके सात बल्लेबाज आउट होने बाकी हैं


वेस्टइंडीज ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाया। एड्रियन बराथ (62) और क्रिक एडवर्ड्‍स (60) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वे लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में ईशांत शर्मा ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

इससे पहले आज तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी खेल के तीसरे दिन लंच के पहले ही 153 रनों पर समाप्त कर दी। इस तरह भारत को पहली पारी में 478 रनों की विशाल बढ़त मिली। पहली पारी में भारी बढ़त मिलने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए कहा।

वेस्टइंडीज की पहली पारी को बेहाल करने में सबसे ज्यादा भूमिका प्रज्ञान ओझा की रही। उन्होंने 64 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। उमेश यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए और अंतिम ग्यारह में अपने चयन को सही साबित किया। आर अश्विन ने 49 देकर दो विकेट लिए।

आज जब वेस्टइंडीज ने कल के स्कोर 34/2 से आगे खेलना शुरू किया तो किसी को अंदाजा नहीं था कि लंच के पहले ही पूरी टीम पैवेलियन लौट जाएगी। पहले सत्र के खेल में ही वेस्टइंडीज ने आठ विकेट खो दिए।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More