Tuesday, 22 November 2011

लश्कर की मदद कर रही है आईएसआई

गृह राज्य मंत्री जितेन्द्रसिंह ने मंगलवार को संसद में दोहराया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है।

गृह राज्य मंत्री जितेन्द्रसिंह ने कहा कि खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन विशेषकर लश्कर-ए-तोबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन आदि आईएसआई से सहायता प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने लोकसभा को बताया कि सरकार आतंकवाद, अतिवाद और अलगाववाद के सभी रूपों में अभिव्यक्तियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सिंह ने किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए तमाम उपायों के अलावा सरकार विभिन्न मंचों पर सीमा पार आतंकवाद से जुड़े पहलुओं और मुद्दों को उठाती है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More