Saturday, 19 November 2011

कोहली, रैना, गंभीर को सिएट रेटिंग पुरस्कार

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली और सुरेश रैना ने शनिवार को क्रमश: सिएट इंटरनेशनल के वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला युवा और टी-20 खिलाड़ी पुरस्कार हासिल किया।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को वानखेड़े स्टेडियम में दो अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप फाइनल में 97 रन की शानदार पारी खेलने के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ मैच विजेता पारी का पुरस्कार दिया गया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को वर्ष से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके साथी जेम्स एंडरसन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।

भारत के दो और क्रिकेटर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे करने और भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने 2010-11 सत्र का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हासिल किया। सभी नौ पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से पांच लाख रुपए और ट्रॉफी का पुरस्कार हासिल करने इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More