Tuesday, 22 November 2011

पहला दिन इंडीज के बल्लेबाजों के नाम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां सिरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे। क्रिक एडवर्ड्‍स 65 और डेरैन ब्रावो 57 रन बनाकर खेल रहे थे।

वेस्टइंडीज के लिए एड्रियन बराथ और क्रेग ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई। बराथ (62) और ब्रेथवेट (68) आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। 150 रनों के स्कोर तक वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद क्रिक एडवर्ड्‍स और डेरैन ब्रावो ने दिन का खेल खत्म होने तक इंडीज का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन कभी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तकनीक ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और यदि बल्लेबाजों ने गलती भी की तो भारतीय खिलाड़ी उनका कैच नहीं पकड़ सके। अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, प्रज्ञान ओझा को कड़ी मेहनत के बावजूद भी किस्मत का साथ नहीं मिला और वे विकेट न ले सके।

इस मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। युवरराज सिंह और उमेश यादव के स्थान पर विराट कोहली और वरुण आरोन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम से शिवनारायण चंद्रपाल मिसफिट होने की वजह से बाहर रहे। उनके स्थान पर किरोन पॉवेल को टीम में जगह दी गई।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More