Friday, 11 November 2011

दाऊद इब्राहीम की आखिरी ख्वाहिश 'मुंबई में दो गज जमीन'

मुंबई धमाको का आरोपी, एफबीआई और इंटरपोल का वांछित अपराधी और भारत का मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर तथा आतंकी दाऊद इब्राहिम आजकल भारत की सरजमीं पर अपनी कब्र के लिए दो गज जमीन तलाशने में लगा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इन दिनों दाऊद की सेहत ठीक नहीं है। कानून से भागता-छुपता दाऊद अब दिल की बीमारी का शिकार हो गया है। पाकिस्तान के कराची में छुपे दाऊद की हालत बिगड़ती जा रही है। 56 साल के दाऊद को पिछले सालों में दो दिल के दौरे आ चुके हैं। यहां तक की डॉक्टरों ने उसके चलने फिरने पर भी रोक लगा दी है।

उसकी बिगड़ती सेहत का पता तब चला जब उसके गुर्गों ने उसकी कब्र के लिए मुंबई और आस-पास के इलाके में जमीन तलाश करना शुरू की। दाऊद का अब भारत लौटना तो संभव नहीं पर वो चाहता है कि कम से कम मरने पर उसे इस देश की मिट्टी नसीब हो जाए। वह मुंबई या महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के खेड़ कस्बे में अपने लिए दो गज जमीन चाहता है।

क्राइम ब्रांच को भी इस बात की भनक लग चुकी है। क्राइम ब्रांच के प्रमुख हिमांशु रॉय का कहना है कि पुलिस को दाऊद की भारत में दफन होने तमन्ना की जानकारी है।

अजीब बात है जिस आदमी ने अपने देश को लहूलुहान किया, सैकड़ो देशवासियों को मौत के घाट उतारा उसे अपनी मौत सिर पर देखकर 'वतन' की याद सता रही है। गौरतलब है कि मुंबई हमले में कार्यवाई में मारे गए पाक आतंकियों को भी भारत की सरजमीं पर दफनाने में बहुत विवाद हुआ था।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More