Friday, 11 November 2011

भारत कबड्डी विश्वकप के सेमीफाइनल में

मेजबान भारत ने कनाडा को 51-24 से हराकर सर्कल कबड्डी विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारत टूर्नामेंट में अब तक सारे पांच मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई। इंग्लैंड और जर्मनी ने भी अपने लीग मैचों में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी।

भारत के लिए संदीप दिरबा और गगनदीप सिंह ने नौ-नौ अंक जुटाए जबकि उपकप्तान हरदविंदरजीत सिंह डुल्ला ने पांच अंक बनाए।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More