Friday, 11 November 2011

अन्ना का आंदोलन नए युग की शुरुआत

पिछले कुछ दिनों से अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अलग होने के बाद उनकी टीम की आलोचना कर रहे स्वामी अग्निवेश ने टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस 5’ के घर में अपने पहले दिन घर के सदस्यों के सवाल पर अन्ना के आंदोलन को एक नए युग की शुरुआत बताया।

अग्निवेश के बिग बॉस में पहुंचने के पहले दिन का प्रसारण कलर्स टीवी चैनल पर बुधवार की रात किया गया जिसमें घर की सदस्य पूजा बेदी एवं कुछ और सदस्यों ने स्वामी अग्निवेश से अन्ना हजारे के आंदोलन के चलते देश के मौजूदा हालात के बारे में पूछा।

पूजा बेदी के सवाल पर स्वामी अग्निवेश ने कहा कि एक बहुत अच्छा माहौल देशभर में बन रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे नए युग की शुरुआत हो रही हो। उनके बिग बॉस में जाने से पहले अटकलें थी कि वह अन्ना पक्ष से अलग होने के बाद वहां भी कुछ बयानबाजी कर सकते हैं।

हालांकि पहले दिन उनके रूख से लगा कि घर में वह टीम अन्ना काी आलोचना के मूड में नहीं हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री पूजा बेदी भी अन्ना हजारे के रामलीला मैदान में 13 दिन तक चले अनशन के दौरान अपने पिता कबीर बेदी के साथ वहां समर्थन जताने पहुंची थी। इस कारण उन्हें शो में उत्सुकतावश अग्निवेश से यह सवाल पूछते हुए दिखाया गया।

रामलीला मैदान के अनशन के दौरान ही स्वामी अग्निवेश कुछ कारणों से टीम अन्ना से अलग हो गए थे। खबरों के मुताबिक वह बिग बॉस के घर में कुछ ही समय के लिए बतौर मेहमान आए हैं।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More