Friday, 11 November 2011

करीना-कैटरीना में होड़

किसी भी सुपरस्टार को लेकर कोई फिल्म की घोषणा होती है तो बॉलीवुड की तमाम हीरोइनें उस फिल्म के हीरो और निर्देशक के आगे-पीछे घूमने लग जाती हैं। एक तो ये सुपरस्टार कम फिल्में करते हैं और उनके साथ काम करना यानी सफल होने के ज्यादा अवसर। फिर भला कौन इनकी हीरोइन बनना नहीं चाहेगी?

शाहरुख खान को लेकर रोहित शेट्टी एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। रोमांस के बादशाह शाहरुख का इन दिनों एक्शन की ओर ज्यादा ध्यान है। मई 2012 से इसकी शूटिंग आरंभ होगी। पहले शाहरुख को लेकर रोहित ‘अंगूर’ का रीमेक बनाने वाले थे, लेकिन शाहरुख के जोर देने पर वे एक्शन मूवी बना रहे हैं।

Kareena-Katrina



इस फिल्म को पाने के लिए करीना कपूर और कैटरीना कैफ एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। कैटरीना कैफ इन दिनों बॉलीवुड के तीनों दिग्गज खानों के साथ फिल्म कर रही हैं। आमिर के साथ ‘धूम 3’, शाहरुख के साथ यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म जिसका नाम तय नहीं हुआ है और सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’’। अब वे रोहित की फिल्म करने के लिए भी उत्सुक हैं।

दूसरी ओर रा.वन करने के बाद करीना कपूर भी शाहरुख के साथ एक और फिल्म करने का अवसर हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। ‘गोलमाल 3’ वे रोहित के साथ पहले भी कर चुकी हैं। उसी का हवाला देते हुए वे रोहित से लगातार संपर्क में हैं।

रोहित कन्फ्यूज हैं। इस मामले में वे किंग खान की राय लेना चाहते हैं, लेकिन किंग खान भी कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। वैसे यह माना जा रहा है कि रोहित का झुकाव कैटरीना की ओर ज्यादा है। अजय देवगन का साथ छोड़कर उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा है, इसलिए हीरोइन भी वे ऐसी चाहते हैं जिसके साथ उन्होंने पहली बार काम नहीं किया हो। लेकिन बेबो को मना कैसे करें, ये वे सोच नहीं पा रहे हैं। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि कौन किंग खान की हीरोइन कौन बनती है?

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More