ऐश्वर्या राय ने आज 16 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर खुशी जताई और कहा कि मैं क्यूटेस्ट बेबी गर्ल का दादा बन गया।
मुंबई स्थित सेवन हिल्स हॉस्पिटल में ऐश्वर्या राय ने बेटी को जन्म दिया और बच्चन परिवार खुशियों से झूम उठा। पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या चर्चा में थी और उनके घर बेबी कब जन्म लेगा इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी। खुद अमिताभ बच्चन बेहद व्याकुल थे। अमिताभ का फोन लगातार घनघना रहा है और चारों ओर से उन्हें बधाई मिल रही है।
बिपाशा बसु ने बिग बी को दादा और ऐश्वर्या को मम्मी बनने पर बधाई दी है। अभिषेक ने भी अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘‘हां बेटी हुई है।’’ (अधिक जानकारी के लिए अगला पन्ना पढ़ना न भूलें...)
अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार डॉक्टर विनिता साल्वी ऐश्वर्या की देखभाल कर रही हैं। अस्पताल की और से अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है लेकिन ऐश्वर्या और बेबी बिलकुल स्वस्थ हैं। इस वीआईपी बेबी के लिए सेवन हिल्स अस्पताल प्रशासन और मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
मीडिया में ऐश्वर्या के मां बनने की खबर आते ही अंधेरी स्थित सेवन हिल्स अस्पताल के बाहर बच्चन परिवार के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इतनी भीड़ को संभालने के लिए अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या को सोमवार रात सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा मंगलवार सुबह उन्हें प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल के लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया था।
0 comments:
Post a Comment