राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मुहिम के तहत यहां आयोजित जनसभा में कहा कि जब वे उत्तरप्रदेश के लोगों के दूसरे राज्यों में जाकर भीख मांगने की बात कहते हैं तो उसका हर तरफ विरोध होता है, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है।
भीख मांगने संबंधी अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजनेताओं को अपनी कार के शीशे उतारकर सच्चाई को देखना चाहिए। नेता उन भिखारियों से पूछें तो पता लगेगा कि उत्तरप्रदेश की क्या हालत है और यहां क्या हो रहा है।
गौरतलब है कि राहुल ने पिछले दिनों इलाहाबाद के फूलपुर में आयोजित जनसभा में कहा था कि उत्तरप्रदेश के लोग दिल्ली और पंजाब समेत दूसरे राज्यों में जाकर आखिर कब तक भीख मांगेगे। राहुल के इस बयान की खासी आलोचना हुई थी।






0 comments:
Post a Comment