मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर आज यहां शुरू हुए भारत वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान 38 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के 100वें शतक के लिए इंतजार और बढ़ गया।
सचिन अब तक टेस्ट और वनडे में कुल 99 शतक जमा चुके हैं और उनके 100वें शतक का सभी को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद थी कि सचिन यहां अपना यादगार शतक बनाएंगे, लेकिन वे यहां 71 गेंदों का सामना करके बिशू की गेंद पर 38 रनों पर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने पांच चौके जमाए।
पिछले चार वनडे और छह टेस्ट मैचों में सचिन कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि अभी कोलकाता टेस्ट में उन्हें एक बार और बल्लेबाजी का मौका मिल सकता और इसके बाद सिरीज में अभी मुंबई टेस्ट भी बाकी है।
पिछले चार वनडे और छह टेस्ट मैचों में सचिन कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि अभी कोलकाता टेस्ट में उन्हें एक बार और बल्लेबाजी का मौका मिल सकता और इसके बाद सिरीज में अभी मुंबई टेस्ट भी बाकी है।






0 comments:
Post a Comment