न्यूयॉर्क में 13 दिसंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की अनजान पांडुलिपि की नीलामी की जाएगी। नीलामीकर्ता कंपनी सोथवी की वरिष्ठ पांडुलिपि विशेषज्ञ मार्शा मलिनोवस्की ने बताया कि इस पांडुलिपि के 2,50,000 डॉलर में बिकने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा वर्ष 1928 में लिखी गई इस पांडुलिपि में 12 कविताएं तथा बांग्ला भाषा में 12 गीत हैं, जिन्हें बाद में प्रकाशित किया गया। उक्त पांडुलिपि को लाल कपड़े से कवर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment