Wednesday, 9 November 2011

अश्विन को मिला 'शादी का तोहफा'

आर अश्विन इससे बेहतर पदार्पण की उम्मीद नहीं कर सकते थे क्योंकि यह ऑफ स्पिनर अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाला सिर्फ तीसरा क्रिकेटर बना और कुछ दिन बाद उनकी शादी होने वाली है। इस गेंदबाज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट शायद उनकी शादी का तोहफा है।

भारत ने यहां फिरोजशाह कोटला में पांच विकेट से जीत दर्ज की और अश्विन ने दूसरी पारी में छह सहित कुल नौ विकेट चटकाकर मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन की 13 नवंबर को शादी होनी है और इस स्पिनर ने कहा कि उन्होंने इतने अच्छे पदार्पण की उम्मीद नहीं की थी।

अश्विन ने मैच के बाद कहा कि यह संतुष्ट करने वाला प्रयास है। मैंने कुछ विकेट हासिल करने की उम्मीद की थी लेकिन इतने विकेट नहीं। मुझे नहीं पता कि क्या यह शादी से पहले मेरे और मेरी पत्नी के लिए शादी का तोहफा है लेकिन ऐसे प्रदर्शन के साथ शादी के लिए जाना काफी सुखद अहसास है।

चेन्नई के इस गेंदबाज ने कहा कि साथी स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दूसरे छोर से दबाव बनाया जिसका उन्हें फायदा मिला। ओझा दूसरे छोर से काफी मेडन ओवर फेंक रहा था जिससे मदद मिली। बल्लेबाज को बैट-पैड आउट होने का डर नहीं था जो स्पिनरों के लिए सही नहीं है।

भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि पहली पारी में 95 रन से पिछड़ने के बाद विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी के योगदान की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी बढ़त थी। हम सभी को लगता था कि हमने पहली पारी में उस तरह बल्लेबाजी नहीं की जिस तरह करनी चाहिए थी। लेकिन यह डर की तरह नहीं था। हमने कहा हमें इसकी भरपाई करनी होगी। ओझा ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की, अश्विन के पास कुछ विविधता है और अन्य गेंदबाजों ने उसका अच्छा साथ निभाया।

धोनी ने कहा कि हमें दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली और मध्यक्रम ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। यह रन बनाने के लिए आसान विकेट नहीं थी। आपको उस गेंद का ध्यान रखना था, जो नीची रह रही थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी कहा कि इस मैच में कुछ सकारात्मक पक्ष रहे और उनका मानना है कि वह श्रृंखला के बाकी मैचों में जीत दर्ज कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब आप शीर्ष टीम के खिलाफ खेलते हो तो आप जीत के लिए मौके बनाना चाहते हैं, हमने पहली पारी में ऐसा किया लेकिन दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। तीसरे और चौथे दिन पिच थोड़ी आसान हो गई।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More