Saturday, 19 November 2011

बुनकरों को 6234 करोड़ का राहत पैकेज

उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देशभर के 13 लाख बुनकरों के लिए 6234 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की शनिवार को घोषणा की।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कुछ ही दिन पहले ही केन्द्र को पत्र लिखकर कर्ज के बोझ तले दबे बुनकरों को राहत देने के लिए कहा था। इसके कुछ ही दिन बाद आज वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यहां इस पैकेज की घोषणा की। शर्मा के पास कपड़ा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी है।

पैकेज जनवरी 2012 से अमल में आएगा। इसमें 3884 करोड़ रुपए बुनकरों की कर्ज माफी और 2350 करोड़ रुपए उनकी स्थिति में सुधार के लिए हैं। यह राशि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान खर्च की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि योजना के तहत बुनकरों को 50000 रुपए तक का लाभ मिल सकता है। पैकेज के तहत अलग-अलग बुनकरों के अलावा बुनकरों की 15000 सहकारी समितियों को भी मदद दी जाएगी।

शर्मा ने कहा कि बुनकरों को राहत पैकेज देने का फैसला शुक्रवार को दिल्ली में वित्त व्यय समिति की बैठक में लिया गया। यह पूछे जाने पर कि केन्द्र की तरफ से क्या यह चुनाव पैकेज है, जवाब में शर्मा ने कहा कि इस पर काम काफी पहले शुरू हो गया था।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More