ऐश्वर्या राय को डॉक्टर्स ने 14 नवंबर की तारीख दी है, लेकिन बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संभवत: ऐश्वर्या अब 17 नवंबर को बच्चे को जन्म देंगी। उन्हें मुंबई स्थित सेवन स्टार हॉस्पिटल की पांचवी मंजिल पर रखा जाएगा। सेवन हिल्स हॉस्पिटल में चार वीवीआईपी कमरे बच्चन परिवार के नाम पर बुक हैं।
फिलहाल बच्चन परिवार ऐश्वर्या के बारे में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। कुछ खबरों में कहा गया है कि रविवार 13 नवंबर की रात को ऐश्वर्या राय को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, लेकिन इस बारे में अस्पताल की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। ऐश्वर्या सिर्फ चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं।
इस वक्त अमिताभ के घर पर मेहमानों का जमावड़ा है। उनके निकट के लोग खुशी के अवसर में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं और बिग बी इससे बेहद खुश हैं।
0 comments:
Post a Comment