Saturday, 19 November 2011

सचिन को शतक पर मिलेंगे सोने के 100 सिक्के



सचिन तेंडुलकर यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर से यहां शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बना लेते हैं तो मुंबई क्रिकेट संघ उन्हें सोने के सौ सिक्के तोहफे में देगा।


एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा, ‘‘एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने फैसला किया है कि यदि तेंडुलकर घरेलू मैदान पर सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करते हैं तो उन्हें सोने के सौ सिक्के दिए जाऐगे।’’ दलाल ने कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ ने भी कोलकाता के ईडन गार्डन पर दूसरे टेस्ट के दौरान यह आंकड़ा छूने की दशा में इस चैम्पियन बल्लेबाज को सोने के सौ सिक्के देने का वादा किया था।

तेंडुलकर कोलकाता में दूसरे टेस्ट के दौरान ऐसा नहीं कर सके और अब उनके पास अपने घरेलू मैदान पर मुंबई में यह कर दिखाने का मौका है।

तेंडुलकर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक विश्व कप के दौरान 12 मार्च को नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More