Saturday, 8 October 2011

सेमीफाइनल में मुंबई का सामना समरसेट से

आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस का सामना शनिवार को चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की समरसेट टीम से होगा जिससे उसे कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

चोटों से परेशान होने के बावजूद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है। मुंबई की टीम से कप्तान सचिन तेंडुलकर, तेज गेंदबाज जहीर खान, मुनाफ पटेल और बल्लेबाज रोहित शर्मा बाहर हैं। इसके बावजूद टीम चैम्पियंस लीग में अंतिम चार तक पहुंची है।

हरफनमौला कीरोन पोलार्ड भी नेट अभ्यास के दौरान घायल हो गए लेकिन टीम प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वह सेमीफाइनल में भाग लेंगे।

हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने पिछले दो मैच धीमी पिच पर खेले हैं लिहाजा हालात से उनकी वाकफियत बेहतर है।

दूसरी ओर समरसेट ने क्वालीफाइंग दौर हैदराबाद में खेले और ग्रुप बी के लीग मैच बेंगलूर और हैदराबाद में खेले हैं।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More