गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का श्रेष्ठ उम्मीदवार बताता एक सर्वेक्षण सामने आने के बाद पार्टी के एक धड़े ने इसे प्रायोजित करार दिया है, जबकि अन्य तबकों ने इसके निष्कर्षों पर सहमति जताई।
भाजपा आलाकमान अब भी यही कह रहा है कि वह अगले चुनाव के बाद ही प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार को चुनेगा, लेकिन एजेंसी ‘लेंस ऑन न्यूज’ के एक सर्वेक्षण में कहा गया कि रायशुमारी में शामिल होने वाले 68 फीसदी लोगों ने मोदी की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दिया।
यह सर्वेक्षण ऐसे समय हुआ है जब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी जन चेतना यात्रा को चार दिन बाद ही शुरू करने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए आडवाणी प्रधानमंत्री पद पर पार्टी की ओर से फिर अपनी उम्मीदवारी जताने का इरादा रखते हैं। सर्वेक्षण कहता है कि कई विश्लेषकों ने मोदी के शासन के रिकॉर्ड को उच्चतर माना है।
बहरहाल, इस सर्वेक्षण के बारे में भाजपा के किसी भी नेता ने खुलकर टिप्पणी नहीं की। सर्वेक्षण के मुताबिक शहरी भारत के 81 फीसदी लोगों ने बतौर मुख्यमंत्री मोदी के प्रदर्शन को या तो उत्कृष्ट या फिर अच्छा करार दिया। सिर्फ तीन फीसदी लोगों ने कहा कि उनका प्रदर्शन औसत या खराब रहा है।
सर्वेक्षण के अनुसार, अगर भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार बनाया तो क्या इससे भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी, इस सवाल पर रायशुमारी में शामिल दो तिहाई लोगों (68 फीसदी) ने सहमति जताई। इस बारे में 18 फीसदी लोगों ने असहमति जाहिर की। 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस संबंध में अपने विचार नहीं बताना चाहते।
गुजरात में अपने नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्ष पूरे कर चुके मोदी की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी किसी प्रमाण पत्र के मोहताज नहीं हैं।






0 comments:
Post a Comment