ब्लैकबेरी की सेवाओं में आई गड़बड़ी से परेशान हुए करोड़ों ग्राहकों में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन और ‘खिलाडियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार भी शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज के दौर में जब हम तकनीक पर इतना निर्भर हो गए हैं, ऐसे में ब्लैकबेरी मोबाइल फोन नहीं हो तो ऐसा लगता है कि आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा रूक-सा गया है। मेरे मोबाइल पर जन्मदिन के अब तक तीन हजार एसएमएस आ चुके हैं। अब और नहीं आ सकते क्योंकि यह ध्वस्त हो चुका है।’’
अक्षय कुमार ने भी परेशान होकर लिखा, ‘‘जिन लोगों की ब्लैकबेरी सेवाएं शुरू हो गई हैं उन सब लोगों को सुप्रभात। किसी को भी एक फोन को अपने जीवन पर अधिकार नहीं करने देना चाहिए। तकनीक अच्छी है लेकिन उसका गुलाम होना ठीक नहीं है।’’
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी के ग्राहकों को पिछले कई दिन से ईमेल एक्सेस करने, अपने स्मार्टफोन पर मैसेंजर और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आई। अब इस पर काबू पा लिया गया है और सभी सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं।
अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज के दौर में जब हम तकनीक पर इतना निर्भर हो गए हैं, ऐसे में ब्लैकबेरी मोबाइल फोन नहीं हो तो ऐसा लगता है कि आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा रूक-सा गया है। मेरे मोबाइल पर जन्मदिन के अब तक तीन हजार एसएमएस आ चुके हैं। अब और नहीं आ सकते क्योंकि यह ध्वस्त हो चुका है।’’
अक्षय कुमार ने भी परेशान होकर लिखा, ‘‘जिन लोगों की ब्लैकबेरी सेवाएं शुरू हो गई हैं उन सब लोगों को सुप्रभात। किसी को भी एक फोन को अपने जीवन पर अधिकार नहीं करने देना चाहिए। तकनीक अच्छी है लेकिन उसका गुलाम होना ठीक नहीं है।’’
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी के ग्राहकों को पिछले कई दिन से ईमेल एक्सेस करने, अपने स्मार्टफोन पर मैसेंजर और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आई। अब इस पर काबू पा लिया गया है और सभी सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं।
0 comments:
Post a Comment