Saturday, 15 October 2011

युवराज ने पार्थिव पटेल को थप्पड़ मारा

भारतीय क्रिकेट टीम के खास खिलाड़ी युवराज सिंह अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते हैं। मैदान में आक्रमकता दिखाने का अपना ही अंदाज है। हमने कई बार युवराज के इस अंदाज को देखा है।


न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल हुई घरेलू एकदिवसीय सिरीज के एक मैच के दौरान युवराज सिंह ने पार्थिव पटेल के हेलमेट पर तमाचा जड़ दिया। युवी और पार्थिव बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों में बहुत हंसी मजाक होता रहता है। पार्थिव ने युवराज के इस 'अंदाज' का बुरा नहीं माना।

दरअसल हुआ यूं कि न्यूज‍ीलैंड के 103 रनों के जवाब में भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। युवराज के साथ पार्थिव क्रीज पर थे। ओवर समाप्ति के बाद जब दोनों बल्लेबाज बातचीत कर रहे थे तो युवराज पार्थिव से कुछ कह रहे थे, लेकिन पार्थिव का ध्यान कहीं और था। पार्थिव का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए युवराज ने उनके हेलमेट पर जोर का तमाचा जड़ दिया।

देखिए युवराज का तमाचा।


0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More