भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को एक अस्पताल में अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह कुछ और हफ्तों तक कोर्ट से दूर रहेंगी।
ऑर्थोंपेडिक सर्जन ने इस सर्जरी को अंजाम दिया जिसके बाद इस टेनिस स्टार के पिता इमरान ने कहा कि सितंबर में फ्लशिंग मिडोज में अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम के दौरान सानिया के घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण सर्जरी करानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन हुआ तब उसके क्रिकेटर पति शोएब मलिक भी अस्पताल में मौजूद थे। पिछले हफ्ते चोट लगने के बाद सर्जरी से बचने के लिए सानिया इंजेक्शन लगवा रही थी लेकिन इस उपचार का कोई फर्क नहीं पड़ा। सानिया इससे पहले 2006 में दाएं घुटने और 2007 में दाईं कलाई का ऑपरेशन भी करा चुकी है। (भाषा)
ऑर्थोंपेडिक सर्जन ने इस सर्जरी को अंजाम दिया जिसके बाद इस टेनिस स्टार के पिता इमरान ने कहा कि सितंबर में फ्लशिंग मिडोज में अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम के दौरान सानिया के घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण सर्जरी करानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन हुआ तब उसके क्रिकेटर पति शोएब मलिक भी अस्पताल में मौजूद थे। पिछले हफ्ते चोट लगने के बाद सर्जरी से बचने के लिए सानिया इंजेक्शन लगवा रही थी लेकिन इस उपचार का कोई फर्क नहीं पड़ा। सानिया इससे पहले 2006 में दाएं घुटने और 2007 में दाईं कलाई का ऑपरेशन भी करा चुकी है। (भाषा)






0 comments:
Post a Comment