Saturday, 6 August 2011

HTET FORM KI BLACK SALE SURU

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया के साथ फार्मों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। बुक सेलर चोरी-छिपे एक फार्म के लिए 50 से 100 रुपए अधिक वसूल रहे हैं।

भिवानी बोर्ड के जिला अधीक्षक सत्यवान श्योराण का कहना है कि फार्मों की कोई कमी नहीं है। जिला स्तर पर इन फार्मों की बिक्री तीन अगस्त से शुरू की गई। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फार्म की कीमत 600 रुपए है, वहीं अनुसूचित जाति और विकलांग उम्मीदवारों के लिए फार्म की कीमत 300 रुपए है। भिवानी बोर्ड ने जिले में 67 पुस्तक विक्रेताओं को पंजीकृत कर रखा है। इसके लिए बाकायदा उन्हें 10 से 15 प्रतिशत कमीशन दिया गया है। लेकिन कई दुकानदार फार्मों की कमी का हवाला देकर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। श्योराण का कहना है कि अगर कोई दुकानदार फार्मों की कालाबाजारी कर रहा है तो यह गलत है। फार्मों की कोई कमी नहीं है। बोर्ड की तरफ से भी सीएवी स्कूल स्थित जिला कार्यालय पर काउंटर बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More