Tuesday, 2 August 2011

FEE HIKE FOR OPEN STUDENTS IN HARYANA

हरियाणा मुक्त विद्यालय ने इस वर्ष से शिक्षा महंगी कर दी है। इस बार फार्म के दाम में 250 रुपये बढ़ोतरी करने के साथ-साथ 300 रुपये स्टडी सेंटर के नाम पर वसूल किए गए। यह जानकारी भी बहुत से लोगों को अंतिम तिथि को ही पता चल पाई और आनन-फानन में उन्हें 300 रुपये का ड्राफ्ट फार्म के साथ लगाना पड़ा। हरियाणा मुक्त विद्यालय ने वर्ष 20011-12 के लिए दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के फार्म निकाले थे। आवेदन करने के लिए 29 जुलाई 2011 को अंतिम तारीख थी। बोर्ड ने फार्मो पर मोहर लगा कर बढ़ी हुई राशि के साथ फार्म बेचे। पिछले वर्ष फार्म की कीमत 500 रुपये थे, जिसे बढ़ाकर इस बार 750 रुपये कर दिया गया। विद्यार्थी बढ़ी हुई फीस के फार्म लेकर बोर्ड कार्यालय पहुंचे तो वहां उन्हें नई जानकारी मिली। उन्हें बताया गया कि इस बार प्रत्येक फार्म के साथ 300 रुपये का ड्राफ्ट और लगाना पड़ेगा। यह 300 रुपये स्टडी सेंटर के लिए हैं। उन्हें बताया कि बोर्ड ने इस वर्ष से
अक्टूबर माह के उपरांत विद्यार्थियों की प्रत्येक रविवार को कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसीलिए 300 रुपये स्टडी सेंटर के लिए लेने के निर्देश मिले हैं। राजकीय आदर्श विद्यालय में स्थापित बोर्ड के कार्यालय में फार्म जमा कराने आए विद्यार्थियों ने बताया कि बोर्ड के इस फरमान से विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। उन्होंने बताया कि समय के अभाव में ही वे मुक्त विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब क्लास लगाने के लिए उन्हें जिला मुख्यालय पर आना पड़ेगा। इससे समय तो अतिरिक्त लगेगा ही, पैसे भी खर्च होंगे। एक निजी स्कूल संचालक ने इसे विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ धोखा बताया है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More