Tuesday, 2 August 2011

EXAM PATERN CHANGE IN POLYECHNIC (DIPLOMA ENGG.)

तकनीकी शिक्षा विभाग ने बहुतकनीकी परीक्षा के प्रारूप में बदलाव किया है। अब छात्रों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे। विभाग ने प्रश्नपत्र का नया प्रारूप तैयार कर इसे जारी कर दिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की बैठक में नए एजेंडे को मंजूरी प्रदान की। सभी बहुतकनीकी संस्थानों के प्राचार्यो को नया परीक्षा प्रारूप लागू करने का निर्देश दिया गया है। नए नियमों में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की वस्तुनिष्ठ परीक्षा समाप्त कर दी गई है। अब प्रथम वर्ष के दोनों सेमेस्टरों में विद्यार्थियों को अन्य सेमेस्टरों की तर्ज पर विषयनिष्ठ परीक्षा पास करनी होगी। नवंबर-दिसंबर में होने वाली परीक्षा में नए नियम लागू होंगे। विभाग ने डिप्लोमा के सभी छह सेमेस्टरों की परीक्षा का भी नया प्रारूप तैयार किया है। परीक्षा के नए फारमेट में प्रश्न-पत्र को तीन सेक्शन में विभाजित किया गया है। 100 अंक वाले पर्चे के भाग-ए में 2-2 अंकों के 18 लघु प्रश्नों में से 15 के उत्तर देने होंगे। द्वितीय खंड-बी में 4-4 अंकों के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में 10 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। तृतीय अनुभाग-सी में पांच प्रश्नों में से किन्हीं तीन के विस्तृत उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 10 अंक निर्धारित होंगे। तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सेमेस्टर एक से छह तक परीक्षा का यही स्वरूप तय किया गया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के महानिदेशक की ओर से इस संबंध में सभी संस्थानों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में नाथूसरी चौपटा स्थित चौ. देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनके भ्याना ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार परीक्षा के नए स्वरूप अनुसार विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू कराई गई है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More