Friday, 1 July 2011

गिरफ्तार साथियों की रिहाई व योग्यता टेस्ट रद्द करने की मांग

मंगलवार की रात अध्यापक यूनियन द्वारा जलालाबाद में किए जागो मार्च के दौरान हिरासत में लिए दो दर्जन अध्यापकों की गिरफ्तारी के बाद यूनियन सदस्यों में आक्रोश की लहर फैल गई हैं। रोष स्वरूप ईजीएस टीचर्स यूनियन ने शेखूपुर डाइट में संघर्ष को और तीखा करते हुए डाइट का मुकम्मल बायकाट किया। इस मौके सभी सदस्यों ने पहले डाइट के बाहर और बाद में डीसी कार्यालय के समक्ष पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपने साथियों की रिहाई की मांग उठाई।

जिला उपाध्यक्ष
मदन लाल ने बताया कि मंगलवार की रात जलालाबाद में उनकी यूनियन के सदस्यों की ओर से पंजाब सरकार एवं शिक्षामंत्री के विरुद्ध किए जा रहे जागो मार्च के दौरान दो दर्जन से अधिक अध्यापकों को पुलिस की ओर से जेलों में बंद कर दिया गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अध्यापकों को रिहा न किया तो संघर्ष को और तीव्र किया जएगा। उन्होंने जलालाबाद में गिरफ्तार किए ईजीएस अध्यापकों को तुरंत रिहा करने, 29 जुलाई तक कोर्स पूरा करवाकर स्कूलों में भेजे जाने का नोटिफिकेशन जारी करने, डबल लेक्चर प्रणाली के जरिए लेक्चर पूरे करवाए जाने का आदेश जारी करने, गैर कानूनी ढंग से खोले गए निजी संस्थानों को बंद करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त मांगों को सरकार ने गंभीरता से न लिया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस पर मौके अनोख सिंह, चन्ना सिंह भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More