Thursday 30 June 2011

17 एडेड स्कूलों की वेतन ग्रांट रोकी

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 17 एडेड स्कूलों की वेतन ग्रांट की प्रथम किस्त पर रोक लगा दी है। ऐसा इन स्कूलों द्वारा सरकार को दी जाने वाली कंट्रीब्यूशन राशि (शेयर) जमा न कराने के कारण किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। इन स्कूलों की ग्रांट रोकी : शिक्षा विभाग ने जिन 17 स्कूलों की वेतन ग्रांट की प्रथम किस्त रोकी है, उनमें वैश्य हाई स्कूल मंडी बहादुरगढ़ (झज्जर),
जैन ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल, ललिता शास्त्री एसडी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीलोखेड़ी, डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल, एसडी हाई स्कूल अंबाला कैंट, आर्य ग‌र्ल्स हाई स्कूल बीसी बाजार, अंबाला कैंट, संस्कृत हाई स्कूल बहालगढ़ (सोनीपत), जनता हाई स्कूल गन्नौर, बीके सीएसडी हाई स्कूल सोनीपत, श्रीराम मंदिर ग‌र्ल्स हाई स्कूल सोनीपत, एसजीजीएस खालसा हाई स्कूल सिरसा, एसजीएचएस हाई स्कूल जीवन नगर सिरसा, आरआर ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली, आर्य विद्या मंदिर एसएसएस डबवाली, डीएवी को-एजूकेशनल हाई स्कूल जगाधरी वर्कशाप (यमुनानगर), डीएवी मिडिल स्कूल कन्सापुर रोड यमुनानगर, जीआर आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बुडि़या (यमुनानगर) के नाम शामिल हैं। कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी साधुराम रोहिला ने बताया कि कुछ एडेड स्कूलों की ग्रांट रोकी गई है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More